चमोली में भालू हमलों की रोकथाम के लिए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को भालू हमलों की रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित की गई। उन्होंने वन विभाग को प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर सुरक्षा और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी उप जिलाधिकारी भालू प्रभावित गांवों में पथ प्रकाश वाले स्थानों की सूची तैयार करेंगे। नगर पालिका और पंचायत अधिकारियों को झाड़ियों का निस्तारण और कचरे की सही तरीके से निपटान करने को कहा गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रभावित क्षेत्र में टार्च वितरण करेंगे। वन विभाग ने जागरूकता अभियान और गश्त की जानकारी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीएफओ सर्वेश दूबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
