एसपी उत्तरकाशी ने बैंक सुरक्षा को लेकर दिए दिशा-निर्देश

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। बैंक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय की सभी बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम और सुरक्षा गार्ड्स के नियमित सत्यापन, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना 112 या नजदीकी थाना में देने, साइबर धोखाधड़ी से बचाव, फ्रीज और होल्डिंग प्रक्रिया में पुलिस सहयोग, फायर सेफ्टी प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर चर्चा की गई। सभी प्रबंधकों से सुरक्षा संबंधित समस्याएँ सुनते हुए उनका समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में बैंक प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
