जिलाधिकारी सविन बसंल ने 151 शिकायतों का किया त्वरित निस्तारण
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार में दूर-दराज से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी। शिकायतों में भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, निजी भूमि पर कब्जा, आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, दैवीय आपदा क्षतिपूर्ति, नेटवर्क समस्या आदि शामिल थीं।
डीएम ने अपनी पहल पर दिव्यकांत लखेडा के खिलाफ गुंडा एक्ट दर्ज कर फास्ट ट्रैक सुनवाई के निर्देश दिए और मौहल्ले वासियों व पीड़ित मां के साथ मामले का संज्ञान लिया। बुजुर्ग राकेश तलवाड़ की भूमि सीमांकन, सुशीला देवी के मोबाइल टावर की समस्या, बाबूलाल की 8 माह की पेंशन, और रीतू व फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित मरीज को निःशुल्क इलाज की व्यवस्था तुरंत की गई।
जिलाधिकारी ने जीएमडीआईसी का एक दिन वेतन रोका और कथियान क्षेत्र के 15 गांवों की नेटवर्क समस्या दूर करने हेतु मोबाइल टावर लगाने की कार्रवाई शुरू करवाई। साथ ही अशोक धवन, मुन्ना लाल, गंगोत्री गुप्ता और डेन्डो देवी समेत अनेक असहायों को आर्थिक एवं प्रशासनिक सहायता सुनिश्चित की।
डीएम ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त भवनों का मूल्यांकन कर एसडीआरएफ मानकों अनुसार सहायता देने, एनएच-7 पर अवैध निर्माण हटाने और परिवहन निगम की बस सेवा पुनः चालू करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम एवं विभाग प्रमुख उपस्थित थे। जनता दरबार से नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास और बढ़ा, साथ ही तुरंत समाधान मिलने से जनसमस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित हुआ।