सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस पर किया रक्तदान

देहरादून। रायवाला स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस पर रक्तदान व सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश के सहयोग से लगाए गए शिविर में 35 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। अस्पताल परिवार और स्वयंसेवियों ने बसंती माता मंदिर क्षेत्र से अस्पताल परिसर तक सफाई अभियान चलाकर सड़क किनारे फैले कचरे को एकत्र कर उसका निस्तारण कराया। कार्यक्रम में सत्य साईं बाबा के आध्यात्मिक व सामाजिक योगदान को याद किया गया। इस दौरान डॉ. इंदु शर्मा, अमन रंधावा, अभिषेक राजपूत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
