7 वर्षों से फरार अभियुक्त पीलीभीत से गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / वेणीराम उनियाल,
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 7 वर्षों से फरार चल रहे बलविंदर सिंह उर्फ बग्गा को पीलीभीत, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर 25 जुलाई 2018 को नाबालिग (14 वर्ष) के साथ बलात्कार करने का आरोप था। जमानत मिलने के बाद से वह लगातार फरार था और अपनी पहचान व ठिकाने बदलता रहा। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से लगातार दबिशें दी। 6 अक्टूबर 2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर उसे दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश गौड़ (चौकी प्रभारी डिफेन्स कॉलोनी), हेड कांस्टेबल वरुण खंडूरी आदि शामिल थे।