बेटियों ने निभाई एक दिन की प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका


हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरकारी विद्यालयों की पांच बालिकाओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया। शीतल, तनीषा, ईशा, तमन्ना और अंशिका ने जिला कार्यालय में जनसुनवाई में पहुँचकर फरियादियों की समस्याएँ सुनी और सरल मामलों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
बालिकाओं ने जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जटिल मामलों पर विचार-विमर्श करते हुए प्रशासनिक कार्यों और जनसेवा की प्रक्रिया सीखी। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके जीवन के अद्भुत लम्हों में से एक है और वे इसे अपने क्षेत्रों में साझा कर बालिका शिक्षा और लैंगिक समानता के लिए प्रेरणा देंगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने, प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति जागरूकता और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!