कृषि, उद्यान एवं ग्रामीण विकास को नई गति देने पर कैबिनेट मंत्री ने दिया ज़ोर

श्रीनगर/पौड़ी गढ़वाल। एचएनबी परिसर सभागार श्रीनगर में आयोजित समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास और सैनिक कल्याण विभागों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक सीधा लाभ पहुँचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। मंत्री ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर ठोस बदलाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने डीआरडीए को दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने पर ज़ोर दिया। कृषि व उद्यान विभागों को क्लस्टर फार्मिंग अपनाने, सेब-कीवी उत्पादन तथा फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी को ड्रैगन फ्रूट खेती पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। मंत्री ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार की कमी पर चिंता जताते हुए न्याय पंचायत स्तर पर कार्यशालाएँ आयोजित करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई को आमसौड़ क्षेत्र में सड़क सुधारीकरण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। सैनिक कल्याण विभाग को शहीदों के नामकरण संबंधी प्रकरण सीधे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
