पुलिस ने मानवीय भूल से बदले बैग का मामला सुलझाया

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हरिद्वार से लौट रहे दो यात्रियों रघुबीर राणा निवासी डिडोली, नंदप्रयाग और वर्षा त्यागी निवासी पनाई, गौचर के बैग बस में आपस में बदलने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई। दोनों बैग में पहचान का कोई भी दस्तावेज नहीं था, जिससे मामला उलझ गया। सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग पुलिस ने बिना किसी शिकायत या एफआईआर के पूरी संवेदनशीलता से जांच शुरू की। अ.उ.नि. राजीव कुमार और टीम ने बस रूट व स्थानीय संपर्कों के आधार पर लगातार प्रयास किए। चार दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने दोनों यात्रियों को ढूंढकर उनके सही बैग सुरक्षित लौटा दिए, जिस पर यात्रियों ने पुलिस का धन्यवाद किया।
