27 जनवरी तक शत-प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को प्रस्तावित यूसीसी दिवस को ध्यान में रखते हुए जनपद में शतदृप्रतिशत विवाह पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। जनपद में अब तक 40,710 पंजीकरण पूरे हो चुके हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को शेष पंजीकरण शीघ्र पूर्ण कराने तथा विद्यालयों के माध्यम से अभिभावकों की पंजीकरण जानकारी जुटाने निर्देश दिए। जागरूकता हेतु निबंध-वक्तृत्व प्रतियोगिताएँ आयोजित करने व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने की बात कही।
