राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन 15 दिसंबर से

देहरादून। भारती श्रमजीवी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन 15 से 25 दिसंबर 2025 तक देहरादून में अपना राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसमें देश के उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौड़ और पत्रकारों के साथ बैठक में बताया कि पत्रकार जनसरोकारों को मजबूत करते हैं, लेकिन उनके साथ होने वाले भेदभाव पर आवाज नहीं उठती। सम्मेलन में देश-विदेश से दो हजार से अधिक पत्रकारों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति भी प्रस्तावित है।
