शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक जग रही स्वच्छता की अलख

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लक्ष्य के तहत शुक्रवार को जिलेभर में लगातार तीसरे दिन भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा अधिकारियों को स्वयं फील्ड में उतरकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद आज पूरे जनपद में शहरी क्षेत्रों, गांवों, कस्बों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकसाथ सफाई अभियान चलाया गया।
एनएचएआई रुड़की के अतुल शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुधाधारी फ्लाईओवर (ऋषिकेश साइड), गुरुकुल नारसन, बहादराबाद बाईपास और कोर कॉलेज के पास सड़क मार्ग की विशेष सफाई की गई। खंड विकास अधिकारी खानपुर राजेंद्र जोशी ने पुरकाजी बॉर्डर पर एकत्र कूड़े को सिकंदपुर कॉम्पेक्टर में पहुँचाने के साथ ही ग्राम पंचायत सिकंदपुर स्थित कम्पेक्टर का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी लक्सर परवीन भट्ट ने रुड़की रोड क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की निगरानी की और स्वयं सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।

श्यामपुर वन क्षेत्र में एसडीओ वन विभाग पूनम कैथोला के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं हरकी पौड़ी क्षेत्र में अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती की देखरेख में वाल्मीकि मंदिर और नाई घाट पर लगी अवैध दुकानों को हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में चल रहे इस व्यापक अभियान का प्रभाव अब धरातल पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सफाई कार्य तेजी से जारी है और अधिकारी स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर अभियान की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
