सभापति व उपसभापति का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

लक्सर। सुल्तानपुर आदमपुर स्थित बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड झीवंरहेड़ी में गुरुवार को सभापति और उपसभापति पद का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी वेदपाल और सचिव नीरज सैनी की निगरानी में सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। निर्वाचित संचालक सदस्यों द्वारा किए गए मतदान में पवन सैनी को सभापति पद पर निर्विरोध चुना गया। उपसभापति पद पर चांद मीना ने मास्टर रमजान जख्मी को हराकर जीत हासिल की। मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के चलते आपत्तियों के बावजूद कोई विवाद नहीं हुआ। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह दिखाई दिया और विकास को लेकर उम्मीद जताई गई।
