स्वच्छता व्यवस्था और बिना अनुमति अनुपस्थित कार्मिकों पर जताई कड़ी नाराज़गी

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के तहत अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने तहसील पुरोला क्षेत्र में सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, एनएच और पीएमजीएसवाई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिकाओं की जाँच की गई, जिसमें सिंचाई खंड पुरोला व एनएच बड़कोट के कई कार्मिक बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित मिले। एडीएम ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कार्यालय परिसरों में पत्रावलियों के अव्यवस्थित रख-रखाव और सफाई की खराब स्थिति पर भी एडीएम ने सख्त असंतोष व्यक्त करते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कंडियाल गांव में प्रस्तावित खेल मैदान तथा दणमाण गांव में पेयजल पंपिंग योजना हेतु स्थल निरीक्षण किया। साथ ही कंडियाल प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से फीडबैक लेकर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनावों के मद्देनज़र एडीएम ने नौगांव में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और निष्पक्ष व सुरक्षित चुनाव संचालन की प्रतिबद्धता दोहराई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुरोला मुकेश चंद रमोला और बीडीओ कैलाश रमोला भी उपस्थित रहे।
