नाबालिग के अपहरण का आरोपी युवक हिमाचल से गिरफ्तार
उत्तरकाशी। पुरोला पुलिस ने नाबालिगा के अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को शिमला (हिमाचल प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया। 16 नवंबर 2025 को पीड़ित परिजन ने थाना पुरोला में शिमला निवासी युवक पर नाबालिग पुत्री के अपहरण की तहरीर दी थी, जिसके आधार पर धारा 337(2) में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और सीओ बड़कोट के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने लगातार तलाश करते हुए बुधवार शाम शिमला से नाबालिगा को सकुशल बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लिया। मामले में अब धारा 64 ठछै तथा 5(एन)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद कुमार गोला, कानि0 रणवीर चौहान और होमगार्ड संजना शामिल रहे।
