10 कैंसर मुक्त योद्धाओं को किया सम्मानित

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय ने कैंसर उपचार के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल ने गढ़वाल क्षेत्र के 10 कैंसर पीड़ित मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें पूरी तरह कैंसर मुक्त किया। एक वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर शुरू की गई कैंसर एवं पैलिएटिव केयर ओपीडी से इन मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार मिला।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने इन मरीजों को “कैंसर योद्धा” के रूप में सम्मानित किया। मरीजों ने समर्पित चिकित्सकीय देखभाल और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के लिए डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। डॉ. सयाना ने कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अजीत तिवारी और कैंसर ओपीडी के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित कुमार की टीम की सराहना करते हुए बताया कि अस्पताल में ब्रैकीथेरेपी मशीन, मैमोग्राफी परीक्षण और वैक्सीनेशन सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।
