सांस्कृतिक पहचान को समर्पित तीन दिवसीय शरदोत्सव शुरू


पौड़ी। नगर पालिका परिषद पौड़ी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव-2025 का शुभारम्भ रामलीला मैदान में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त और अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर के एक दर्जन से अधिक स्कूलों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्चपास्ट और झांकियों से हुई, जिन्होंने स्थानीय संस्कृति, लोकपरंपराओं और सामाजिक संदेशों को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनपदवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए शरदोत्सव को पौड़ी की सांस्कृतिक अस्मिता और सामुदायिक सहभागिता का उत्सव बताया। मुख्य अतिथि/सीडीओ गिरीश गुणवंत ने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक संरक्षण, पर्यटन संवर्धन तथा युवाओं की प्रतिभा को मंच देने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया। नगर पालिकाध्यक्षा हिमानी नेगी ने शरदोत्सव को पौड़ी की सृजनशीलता, ऊर्जा और प्रगतिशील सोच का प्रतीक बताया तथा नगर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता में जनता के सहयोग को सराहा। जिला पंचायत अध्यक्षा रचना बुटोला ने पर्वतीय संस्कृति, शिल्प, कला और लोकपरंपराओं को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!