भालू के हमले में गंभीर घायल महिला महिला को किया एयरलिफ्ट


चमोली। चमोली जनपद के पोखरी क्षेत्र में भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई ग्राम पाव की रामेश्वरी देवी को सोमवार सुबह प्रशासन ने रेस्क्यू कर हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश रेफर किया।
प्रभारी जिलाधिकारी, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने वन विभाग को भालू प्रभावित क्षेत्रों में तकनीकी टीम सक्रिय रखने, रात्रि व प्रातः गश्त बढ़ाने तथा सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीती शाम चारा लेने गई महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया था। रातभर चले सर्च अभियान के बाद आज सुबह रेस्क्यू टीम ने उन्हें बामनाथदृपोखरी मोटर मार्ग से करीब ढाई किलोमीटर दूर, 70-80 मीटर खड़ी ढलान पर बांज के पेड़ के पास घायल अवस्था में पाया। स्टेचर की मदद से उन्हें निकालकर सीएचसी पोखरी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!