मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण

रूद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रावत ने आज जनपद के विभिन्न पर्यटन स्थलों और पर्यटन विभाग की परिसंपत्तियों का निरीक्षण कर पर्यटन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। गुलाबराय में म्यूज़ियम और बहुउद्देशीय हॉल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामोत्थान परियोजना के माध्यम से कैफ़े संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे स्थानीय समूहों को आजीविका के अवसर मिलेंगे।
जीएमवीएन परिसर में उन्होंने स्थानीय उत्पादों के आउटलेट और ट्राउट फिश सेल काउंटर स्थापित करने को कहा, जिसे स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित किया जाएगा। जवाड़ी बाइपास टूरिस्ट व्यू पॉइंट पर यात्रियों के लिए खाद्यदृपेय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि इसे आकर्षक ठहराव स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। दुर्गाधार गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर सीडीओ ने इसकी संचालन व्यवस्था स्थानीय सक्षम को सौंपने और उन्हें प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे और जिला परियोजना प्रबंधक ममराज सिंह चौहान मौजूद रहे।
