विकासनगर में शूट होगी बॉलीवुड फ़िल्म द लास्ट ईयर

देहरादून। विकासनगर में जल्द ही बॉलीवुड फ़िल्म द लास्ट ईयर की पूरी शूटिंग शुरू होने जा रही है। मुंबई से आने वाली कलाकार और तकनीकी टीम क्षेत्र में कई अहम दृश्य फिल्माएगी। फ़िल्म के गानों की रिकॉर्डिंग मुंबई में तेज़ी से जारी है। फ़िल्म की प्रमुख टीम में संगीतकार मोती सुल्तानपुरी, निर्माता दुर्गा सिंह व सैम पटेल, निर्देशक व एडिटर संजय जयसवाल शामिल हैं। गायक उदित नारायण और गायिका ऋचा शर्मा द्वारा गाए गए गीत लगभग तैयार हैं। स्थानीय लोगों में शूटिंग को लेकर खासा उत्साह है।
