कांग्रेस पार्टी सदैव समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए है प्रतिबद्ध: गणेश गोदियाल

देहरादून। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी से कांग्रेस मुख्यालय में भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने पर उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाकर और वाल्मीकि तीर्थ का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। वाल्मीकि समाज के सहयोगियों ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी ने समाज के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वधर्म समभाव, सामाजिक न्याय और समान अवसरों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि वंचित, कमजोर और उपेक्षित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना कांग्रेस की विचारधारा का मूल है। गोदियाल जी ने स्पष्ट कहा कि “सबल की मदद करने में भले ही देर हो जाए, लेकिन वंचितों का साथ कभी नहीं छोड़ा जाएगा। यही कांग्रेस की रीत और नीति है। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता वीरेंद्र पोखरियाल, प्रवक्ता मोहन कुमार काला, वाल्मीकि सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, सुरेंद्र सूद, ओपी वरुण, अनिल बागड़ी, दीपक पंवार, संजय विरला, नीतिन चंचल, शुभम चंद, मानस चिनालिया, वंश चौधरी और करण डबराल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
