लक्सर गोलीकांड में गिरफ्तारी न होने पर संगठनों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। लक्सर में हुए आशीष गोलीकांड के पांच दिन बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर स्थानीय संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी जय भीम और रविदास धाम संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने कहा कि पुलिस की धीमी कार्रवाई पीड़ित परिवार के लिए चिंता का विषय है। प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने चेतावनी दी कि 48 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर संगठन उग्र आंदोलन चलाएंगे और एसएसपी हरिद्वार कार्यालय का घेराव करेंगे। भीम आर्मी के प्रभारी दीपक सेठपुर ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
