राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को

पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर श्रीनगर में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्री-लोक अदालत बैठक आयोजित की गई। बैठक सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट के विश्राम कक्ष में हुई, जिसमें 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप पांथरी, अधिवक्ता महेंद्र पाल सिंह रावत, पैनल अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे, महासचिव ब्रह्मानंद भट्ट सहित बैंक प्रतिनिधि और पीएलवी सदस्य उपस्थित रहे।
