शीत ऋतु में जन सुरक्षा को दें सर्वाेच्च प्राथमिकता

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शीत ऋतु में पाला, शीतलहरी और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों व तहसीलों को बस स्टैंड, चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव एवं निःशुल्क कंबल वितरण सुनिश्चित करने को कहा। रैन बसेरों में पेयजल, बिजली, बिस्तर और सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। पाला प्रभावित मार्गों पर चूना-नमक छिड़काव और बर्फबारी के दौरान जेसीबी मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न-ईंधन की आपूर्ति और स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भंडारण अनिवार्य किया गया।
