कार्डियो ओपीडी में 40 मरीजों को मिला परामर्श

श्रीनगर गढ़वाल। बेस अस्पताल श्रीनगर में बुधवार को संचालित कार्डियो ओपीडी में 40 मरीजों की जांच कर विशेषज्ञ परामर्श दिया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ने मरीजों की जांच करते हुए 20 लोगों के मौके पर इको परीक्षण भी किए। तीन मरीजों को हार्ट समस्या गंभीर दिखाई देने पर एंजियोग्राफी के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून बुलाया गया। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने ओपीडी का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा टीएमटी मशीन को शीघ्र चालू करने को कहा।
