सरदार पटेल ने दिया एकता व अखंडता को मजबूत आधार

चौबट्टाखाल। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। नौगांवखाल से प्रारंभ होकर चौबट्टाखाल में समाप्त हुए इस मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सम्मिलित हुए। महाराज ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 562 से अधिक रियासतों का विलय कर देश की एकता व अखंडता को मजबूत आधार दिया। यह यूनिटी मार्च उसी संकल्प को पुनः याद दिलाता है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में नीरज पांथरी, राकेश नैथानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
