यात्री को 10,000 नकदी सहित बैग लौटाया

चमोली। बद्रीनाथ धाम में दिल्ली निवासी अंकित अग्रवाल अपना बैग बस में भूल गए थे, जिसमें 10,000 नगद, पावर बैंक और अन्य सामान था। सूचना मिलते ही बद्रीनाथ पुलिस टीमकृअ.उ.नि. मुकेश कुमार और कांस्टेबल विजय राणाकृने तत्काल सर्च अभियान चलाकर बैग सुरक्षित बरामद कर लिया। यात्री ने पुलिस की ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। पुलिस की यह संवेदनशीलता देवभूमि की सेवा भावना को दर्शाती है।
