आयोग अध्यक्ष ने समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

रुद्रप्रयाग। अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। सड़क, पेयजल, आवास, पर्यावरण मित्रों के आवास, स्कूलों में हेली शोर से प्रभावित कक्षाओं की साउंड-प्रूफिंग, जंगली जानवरों से क्षति व मुआवजा जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एससी-एसटी एक्ट के मामलों, विभागीय योजनाओं और लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समयबद्ध सहायता सुनिश्चित करने और कल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
