यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत

देहरादून। थाना कालसी क्षेत्र में चकराता रोड पर एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें चालक राजेंद्र (45) की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को 108 से अस्पताल भेजा। मृतक के शव को मोर्चरी भेजकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। वाहन विकासनगर से धोईरा जा रहा था कि अचानक खाई में जा गिरा। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
