क्वांटम यूनिवर्सिटी में सिखाएं आपदा प्रबंधन के गुर


हरिद्वार। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्वांटम यूनिवर्सिटी, देहरादून रोड, रूड़की में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को आपदा से निपटने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना तथा आपदा की स्थिति में बेहतर समन्वय स्थापित करना है।
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार, 84 बटालियन एनसीसी रूड़की; तहसीलदार भगवानपुर श्री दयाराम तथा मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कंडियाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने आपदा के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी, राहत कार्य और पुनर्वास प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!