धर्मनगरी को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए डीएम स्वयं उतरे मैदान में, शहर से गांवों तक चला विशेष सफाई अभियान

सुमित तिवारी / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन और मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के एजीएम को बस अड्डे सहित पूरे परिसर में सुबह-शाम निरंतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालयों की स्वच्छता, पीने के पानी की व्यवस्था तथा खराब पड़े वाटर कूलर एवं इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्डों को तत्काल ठीक करने के निर्देश भी दिए। बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के लिए रंग-रोगन तथा परिसर में चस्पा पोस्टर-बैनरों को हटाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने फुटपाथ व सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के एजीएम को बस अड्डे सहित पूरे परिसर में सुबह-शाम निरंतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालयों की स्वच्छता, पीने के पानी की व्यवस्था तथा खराब पड़े वाटर कूलर एवं इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्डों को तत्काल ठीक करने के निर्देश भी दिए। बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के लिए रंग-रोगन तथा परिसर में चस्पा पोस्टर-बैनरों को हटाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने फुटपाथ व सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस को निर्देशित किया।

रुड़की, मंगलौर, खानपुर, बैरागी कैंप क्षेत्र सहित कई स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाए गए। नगर निगम रुड़की ने प्रमुख स्थानों पर सफाई निरीक्षण किया, जबकि नगर पालिका मंगलौर ने हाईवे पर अभियान चलाकर कूड़ा फेंकने वालों को चेतावनी दी तथा रेहड़ी-ठेली वालों को डस्टबिन वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने के लिए यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
