गौचर मेले में सुरक्षा सत्यापन में लापरवाही पर 20 व्यापारियों पर कार्रवाई


चमोली। गौचर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु बाहरी व्यक्तियों व व्यापारियों का व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस और अभिसूचना इकाई की संयुक्त टीमों ने मंगलवार को मेला क्षेत्र में गहन चेकिंग की। कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ व्यापारियों द्वारा सत्यापन नहीं कराया जा रहा था, जिसके चलते 20 व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई की गई। अब तक 800 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है। एसपी चमोली ने निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और सत्यापन प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गौचर मेला क्षेत्र की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की।


गौचर मेले में हुआ पत्रकारों का सम्मान

चमोली। 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पत्रकारों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में डीएफओ, सीएमओ, विभिन्न विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और मीडिया के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!