तहसील दिवस में गरमाया तुगलपुर की 11 हजार वोल्ट लाइन पर विवाद

हरिद्वार। लक्सर तहसील में नायब तहसीलदार मधुकर जैन की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल नौ शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सबसे गंभीर मुद्दा तुगलपुर गांव में 11 हजार वोल्ट हाई-वोल्टेज लाइन खींचने का रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक प्राइवेट प्लांट को बिजली सप्लाई देने के लिए विभाग गांव के बीच से लाइन ले जाने का प्रयास कर रहा है, जो सुरक्षा मानकों के विपरीत है। किसानों के विरोध के बाद विभागीय कर्मचारी खंभे लगाने से लौट गए। किसान मोर्चा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जबरन लाइन डाली गई तो वे तहसील में बड़ा धरना देंगे। किसानों की मांग है कि बिजली सप्लाई उसी मार्ग से दी जाए जहां पहले से लाइन मौजूद है, ताकि गांव की सुरक्षा और संरचना प्रभावित न हो।
