बंद हुए मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, 21 नवंबर को उखीमठ पहुँचेगी डोली

रूद्रप्रयाग। द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी स्वाति नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में मंगलवार प्रातः 8 बजे शीतकाल हेतु विधिवत बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने से पूर्व मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और साढ़े तीन सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन किए।
पुजारी द्वारा बीकेटीसी अधिकारियों व गौंडारी हकहकूकधारियों की उपस्थिति में स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप दिया गया। इसके बाद चल विग्रह डोली ढोल-दमाऊं के साथ प्रथम पड़ाव गौंडार के लिए रवाना हुई। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी के अनुसार डोली 19 नवंबर को रांसी, 20 को गिरिया होते हुए 21 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ पहुँचेगी। इस वर्ष विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उखीमठ में डोली स्वागत की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।
