पौड़ी डीएम ने आवारा श्वानों के नियंत्रण हेतु दिए निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में बढ़ती आवारा श्वान समस्या पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने पशुपालन विभाग को एबीसी केंद्र में तत्काल चिकित्सक तैनात करने, नसबंदी हेतु आवश्यक उपकरण खरीदने और नगर निकायों के साथ संयुक्त सर्वे करने के निर्देश दिए।
उन्होंने श्वानों की पहचान हेतु टैग लगाने और ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य करने को कहा। साथ ही पशुओं के लिए ऑपरेशन थिएटर तथा पश्चात देखभाल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने डॉग शेल्टर निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और मृत पशुओं के पोस्टमार्टम व निस्तारण में मानक प्रक्रिया पालन करने पर जोर दिया। निराश्रित गौवंश को कैटल कैचर वैन से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने को कहा गया। बैठक में नगर अधिकारियों सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
