जिलाधिकारी ने की पेयजल लाइन कार्यों की समीक्षा, सड़क कटिंग पर सख्ती

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कोटद्वार नगर क्षेत्र में पेयजल लाइन से संबंधित समस्याओं पर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए हाइड्रो टेस्टिंग शीघ्र पूरा करने और तत्काल स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि अब सड़क कटिंग की अनुमति केवल स्ट्रेच-वाइज दी जाएगी और नियमित निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए गए, जो सड़क कटिंग की अनुमति प्रक्रिया को व्यवस्थित करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना वैध अनुमति के कोई भी सड़क कटिंग नहीं होगी। साथ ही जिन स्थानों पर स्थायी मरम्मत हो चुकी है, वहां के पटवारियों को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया। बैठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
