स्वास्थ्य विभाग पौड़ी में एनक्यूएएस दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। जिला स्तरीय टीम ने प्रतिभागियों को चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने, बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण और अस्पतालों में स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण के मानकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखना प्राथमिकता है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर स्मृति शाह नाथ, डॉ. मयंक चौहान सहित विभिन्न विकासखंडों से आए नर्सिंग अधिकारी व सीएचओ उपस्थित रहे।
