राजकीय मेडिकल कॉलेजों को मिली बड़ी सौगात, 142 स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 18 नवंबर को राजकीय मेडिकल कॉलेजों के विभिन्न संकायों में 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों का विषयवार परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। चयनित फैकल्टी को शीघ्र ही प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पहली तैनाती प्रदान की जाएगी। इससे कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी, छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और अस्पतालों में मरीजों को अधिक प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर विभाग द्वारा 439 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था। निर्धारित मानकों के अनुसार चयन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया संचालित कर 142 विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन अंतिम रूप से घोषित किया है। चयनित पदों में एनेस्थीसिया में 16, एनाटॉमी, पीडियाट्रिक्स और बॉयोकेमिस्ट्री में 7-7, ब्लड बैंक, रेडियोथेरेपी और डर्मेटोलॉजी में 3-3, कम्युनिटी मेडिसिन और पैथोलॉजी में 12-12, डेंटिस्ट्री 2, इमरजेंसी और फॉरेंसिक मेडिसिन में 1-1, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, रेस्पिरेट्री मेडिसिन और फार्माकोलॉजी में 5-5, माइक्रोबायोलॉजी और आर्थाेपेडिक्स में 9-9, गायनी में 8, ऑप्थेल्मोलॉजी 4 तथा म्छज्, साइकाइट्री और फिजियोलॉजी में 6-6 चयन हुए हैं।
