वाहन से तीन पेटी अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

पौड़ी। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने गरुड़ चट्टी बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान महिंद्रा मैक्स संख्या यूके-04-ई-3079 से तीन पेटी (36 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने वाहन चालक भारत सिंह निवासी नाली खाल डबरा, थाना कोटद्वार को मौके पर गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर की गई इस सख्त चेकिंग में मिली सफलता के बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी सुनील असवाल, मुख्य आरक्षी रविंद्र भोज और पीएडी संजय कुमार शामिल रहे।
