अवैध खनन भंडारणों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन भंडारणों के खिलाफ खनन कारोबारी उमेश गुप्ता ने एसडीएम विकासनगर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकृत खनन स्टॉक बंद होने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, जबकि क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध खनन भंडारण बेखौफ तरीके से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
