अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर उमड़ा यादव समाज

देहरादून/दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेजांगला रज कलश यात्रा के समापन अवसर पर पूरे देशभर से यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। कार्यक्रम में रेजांगला युद्ध में वीरता का परिचय देकर विजय दिलाने वाले कैप्टन रामचंद्र यादव की उपस्थिति ने आयोजन को और प्रेरणादायक बनाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार घोष, राष्ट्रीय महासचिव दिनेश कुमार यादव और कार्यक्रम के संयोजक सत्य प्रकाश यादव ने अहीर रेजिमेंट की मांग को जोरदार स्वर में उठाया। देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार से भी भारी संख्या में लोग कार्यक्रम का हिस्सा बने। इनमें रेजांगला कार्यक्रम के संरक्षक व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव, उत्तराखंड संयोजक कामेश्वर यादव, लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संरक्षक चंद्रशेखर यादव, उत्तराखंड सचिव आसाराम यादव, जिला अध्यक्ष हरि श्याम यादव, प्रिंस यादव, रेखा यादव, महेंद्र यादव, इंद्रजीत यादव, अजय प्रताप यादव, सुबोध यादव, विपिन यादव सहित अनेक लोग शामिल रहे।
