नशे को मजबूती से ’’ना’’ कहें युवा, साथियों को भी “ना’’ कहने के लिए करें प्रेरित: मुख्यमंत्री


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं से अपील की है कि वो स्वयं भी नशे को पूरी मजबूती के साथ ’’ना’’ कहें, साथ ही अपने साथियों को भी नशे के लिए “ना’’ कहने के लिए प्रेरित करें।
मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने की बधाई देत हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कर्मवीरों के सहयोग से आज समाज नशे की भयावह समस्या से मुकाबला करने में सक्षम हो रहा है। उन्होनें कहा कि नशा केवल एक बुरी आदत नहीं, बल्कि समाज को भीतर से खोखला करने वाली एक भयावह चुनौती है। ये घातक प्रवृत्ति व्यक्ति की चेतना, विवेक और निर्णय लेने की क्षमता को नष्ट कर उसके पूरे भविष्य को विनाश की ओर ले जाती है।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं भी नशे को पूरी मजबूती के साथ ’’ना’’ कहें और अपने साथियों को भी नशे के लिए “ना’’ कहने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री धामी ने उपस्थित युवाओं को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई, साथ ही स्कूल कॉलेजों में राज्य स्तर पर आयोजित भाषण एवं निंबध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सविता कपूर, राज्यमंत्री संजय नेगी, सचिव समाज कल्याण डॉ श्रीधर बाबू अद्यांकी, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन, निदेशक समाज कल्याण डॉ संदीप तिवारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


जनप्रतिनिधियों ने की युवाओं से नशा त्यागने की अपील

हरिद्वार। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में ऋषिकुल महाविद्यालय ऑडिटोरियम में नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल तथा मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि नशा वह दीमक है, जो युवाओं के शरीर और भविष्य को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सिमरनजीत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, सह मीडिया संयोजक विकास तिवारी, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पार्षद ललित रावत, विकास मिश्रा, राजेंद्र कटारिया, हरजीत त्रिपाठी व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


नशा-मुक्ति के प्रति किया जागरूक

श्रीनगर। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि नशा उन्मूलन समाज को बचाने का सामूहिक प्रयास है और मेडिकल कॉलेज निरंतर जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


विधायक ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

रूद्रप्रयाग। नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर समाज कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा अगस्त्यमुनि स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों को नशा-मुक्ति की सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने नशा उन्मूलन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नाटक और समूह गान प्रस्तुत कर जनसमूह को जागरूक किया।


नशा मुक्त भारत अभियान पर लिया संकल्प

पौड़ी। नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर जनपद पौड़ी में सभी थाना व कार्यालय स्तर पर विशेष शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। अधिकारियों और कार्मिकों ने सामूहिक रूप से नशे के सेवन, अवैध व्यापार और तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार ने मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।


युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

उत्तरकाशी। नशामुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार को जिला प्रेक्षागृह में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!