एकदिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल पर रहे वकील

उत्तरकाशी। शनिवार को एडवोकेट एसोसिएशन ने देहरादून बार एसोसिएशन की मांगों के समर्थन में एकदिवसीय हड़ताल की। जिला बार ने अपनी प्रमुख मांगों में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर निर्माण हेतु 50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने, न्यायालय मुख्य द्वार पर सीसी कंक्रीट बिछाने, शौचालयों में पानी की व्यवस्था सुधारने और सभी सिविल वादों को सिविल जज की अदालत में स्थानांतरित करने की मांग उठाई। अधिवक्ताओं ने जिला पंचायत की खाली बिल्डिंग को चेंबर निर्माण हेतु स्वीकृत करने तथा बस स्टैंड के पास पार्किंग व्यवस्था बनाने की आवश्यकता भी बताई। कार्यक्रम में अध्यक्ष महावीर प्रसाद भट्ट सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
