ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का विवाद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

देहरादून। ग्राम पंचायत लांघा माजरा टिकरी में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव का ही एक व्यक्ति खसरा संख्या 1399 में स्थित चारागाह व देवता खेड़ा की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है। आरोप है कि कब्जाधारी ने बरसाती खाला पर दीवार खड़ी कर दी, जिससे पानी की निकासी बाधित हो गई और अवैध खनन भी किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी तहसील प्रशासन से शिकायत की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को ग्रामीण एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। कब्जेधारी व्यक्ति ने दावा किया कि उक्त भूमि में दो बीघा से अधिक भूमि उनके नाम दर्ज है और उन्होंने एसडीएम को सीमांकन हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम प्रधान उजाला तोमर ने कहा कि जल्द ही पैमाइश कर ग्राम समाज की भूमि को मुक्त कराया जाएगा। मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे।
