173.33 ग्राम स्मैक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना विकासनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रात्रि चेकिंग के दौरान बस अड्डा गेट, हरबर्टपुर पर पुलिस टीम ने अभियुक्त आरिफ पुत्र लुकमान निवासी खुशहालपुर को 173.33 ग्राम अवैध स्मैक व प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूके-07-एबी-1985 के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्मैक मेहराज से लाने व स्थानीय ग्राहकों को बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम ने सतर्कता व तत्परता से कार्रवाई को अंजाम दिया।
