लक्ष्मणझूला पुलिस ने नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

पौड़ी। कोतवाली ऋषिकेश से मिली जीरो एफआईआर पर तुरंत संज्ञान लेकर पौड़ी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म प्रकरण में तेजी से कार्रवाई की। मामला लक्ष्मणझूला क्षेत्र का होने पर इसे वहाँ स्थानांतरित किया गया। 12 नवंबर को स्वास्थ्य परीक्षण में नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। थाना लक्ष्मणझूला में आरोपी विनोद कुमार निवासी ग्राम कोठार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सतत खोज के बाद 13 नवंबर को आरोपी को नीलकंठ टैक्सी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
