कंडोलिया में हुआ राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़

श्रीनगर। कंडोलिया खेल मैदान में चार दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया व नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने किया। उद्घाटन मैच पौड़ी और बागेश्वर की टीमों के बीच खेला गया। ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच खिलाड़ियों का पारंपरिक स्वागत हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं में खेल के प्रति उत्साह व आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। नगर पालिकाध्यक्ष ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। प्रतियोगिता में 14 टीमें शामिल हैं और खिलाड़ियों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
