जरूरतमंदों को वितरित किए चेक

देहरादून। सोमवार को विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जनसेवा के मार्ग पर चलते हुए अपने कैम्प कार्यालय सुद्धोवाला में विभिन्न क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। विधायक ने कहा कि जनसेवा हमारा कर्तव्य है और बीमारी के उपचार, पुत्री के विवाह, विधवा एवं निर्धन लोगों की सहायता हेतु समय-समय पर मदद प्रदान की जाती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं और उनकी हर संभव सहायता सुनिश्चित करेंगे।
