बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में किया प्रतिभा का प्रदर्शन


उत्तरकाशी। ऋषिराम शिक्षण संस्थान, मनेरा परिसर में बाल दिवस बड़े हर्षाेल्लास और सृजनात्मक माहौल में मनाया गया। दिनभर आयोजित इंटर हाउस प्रतियोगिताओंकृक्विज, वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम, भाषण और कविता-पाठकृमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल में रमन हाउस, क्विज में टैगोर हाउस विजेता रहा। शतरंज में अंशिका और नीतिक पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैरम में देवाशीष, आयुष्मान, सृष्टि और सरस्वती विजेता रहे। भाषण में अक्षिता प्रथम और कविता-पाठ में सिद्धि राणा विजेता रहीं। प्राचार्य डॉ. एस.के. मिश्रा और उप-प्रधानाचार्य बद्रीश बिष्ट ने बाल दिवस के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए।


धूमधाम से मनाया बाल दिवस समारोह

देहरादून। सेपियंस विद्यालय विकासनगर में बाल दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन किया गया। हिन्दी विभाग द्वारा प्रार्थना, विचार, कविता, गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने नेहरू जी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। नर्सरी से कक्षा चार तक विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल आयोजित हुए। विद्यालय अध्यक्षा इन्दिरा रानी, प्रबंधक रवि कांत सपरा व निदेशिका रश्मि गोयल ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं।


बाल दिवस पर खेल महोत्सव आयोजित

देहरादून। रेनबो पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर नर्सरी से पाँचवीं तक के छात्रों का खेल महोत्सव उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. रेखा उनियाल और उपप्रबंधक रिद्धिस उनियाल ने नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैंड द्वारा ध्वज को सलामी दी गई और चौंपियन खिलाड़ी कदर परवीन ने मशाल प्रज्वलित की। बच्चों ने कुर्सी दौड़, गुब्बारा दौड़, 50 मीटर दौड़, बोरा दौड़, लंबी कूद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा पाँचवीं की पल्लवी को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।

बच्चों को किया अधिकारों के प्रति जागरूक

पौड़ी। बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल द्वारा मार्शल पब्लिक स्कूल, श्रीनगर में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नाज़िश कलीम ने की। बच्चों को बाल अधिकार, बाल संरक्षण कानून, गुड टच, बैड टच, साइबर सुरक्षा, नशा उन्मूलन तथा निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई। क्विज़ व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके विजेताओं को सम्मानित किया गया।


बच्चों के अधिकारों पर दिया जोर

रुद्रप्रयाग। बाल दिवस पर ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। सचिव पायल सिंह ने बच्चों को बाल अधिकार, विधिक साक्षरता, बाल विवाह निषेध, नशा उन्मूलन और साइबर अपराधों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


बाल दिवस पर बच्चों से मिले जिलाधिकारी

उत्तरकाशी। बाल दिवस पर आदि शंकराचार्य शिक्षण संस्थान, उत्तरों गांव के बच्चों ने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से भेंट की। जिलाधिकारी ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को सुना और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सही उत्तर देकर जिलाधिकारी को प्रभावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!