हर घर जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर दिया जोर


उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जल जीवन मिशन के तहत जनपद में संचालित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की और ’हर घर जल’ उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर विशेष जोर दिया। उन्होंने धीमी प्रगति वाले गांवों में कार्य गति बढ़ाने तथा निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पाइपलाइन, पंप व जल स्रोतों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, वन अनापत्ति तथा अंतर-विभागीय समन्वय से जुड़े मुद्दों के त्वरित समाधान पर बल दिया। बैठक में सीडीओ जय भारत सिंह, एडीएम मुक्ता मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!