भरपूरियागांव में धूमधाम से मनाया गया भैरव जन्मोत्सव

लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी भदूरा स्थित भरपूरियागांव के भैरव देवता मंदिर में भैरव जन्मोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति द्वारा भैरव अष्टमी पर अखंड पाठ, पूजन, हवन-यज्ञ, रात्रि जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने हवन में आहुति देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और रातभर भजन-कीर्तन किए। मंदिर समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने आगंतुकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि भक्तों के सहयोग से आगे और भव्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम में सत्ये सिंह पंवार, पवन कलूड़ा, मायाचंद रावत, रविंद्र प्रसाद डिमरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
